गणेश जी की पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है? – Ganesh Ji Ki Puja Sabse Pahle Kyu Ki Jati Hai?

Posted by hindimanthan | Sep 18, 2022
hindimanthan गणेश जी की पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है? – Ganesh Ji Ki Puja Sabse Pahle Kyu Ki Jati Hai?

गणेश जी की पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है?

हजारों वर्ष पूर्व ब्रम्हांड में सभी देवताओं के बीच में इस बात को लेकर बहस हो गई कि धरती पर किसकी पूजा सबसे पहले की जाए। सभी देवतागण अपने आपको सबसे श्रेष्ठ बनाने लगे। तभी नारद जी इस स्थिति को लेकर भगवान शिव के पास पहुचते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं, कि प्रभु इस समस्या का समाधान कीजिए।

तभी भगवान शिव सभी देवता के बीच मे एक प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं और कहते कि जो भी इस सम्पूर्ण ब्रम्हांड का चक्कर सबसे पहले लगा लेगा वही धरती पर प्रथम पूजनीय होगा। इस प्रतियोगिता में कार्तिकेय और गणेश भी शामिल थे | तभी सभी देवता अपने-अपने वाहन पर सवार होकर निकल जाते हैं| कार्तिकेय भी अपने वाहन मयूर पर सवार हो कर निकल जाते हैं। गणेश जी वहीं बैठे रहते हैं, कुछ देर बाद उठते हैं और माता-पिता के चारों ओर सात बार परिक्रमा लगाकर बैठ जाते हैं। तभी कार्तिकेय और सभी देवता भी अपनी परिक्रमा पूर्ण करके आ जाते हैं। तब शिव जी गणेश जी से पूछते हैं, कि तुम यहां क्यों बैठे रहे ?

तब गणेश जी कहते हैं कि माता पिता के चरणों में ही संपूर्ण ब्रह्मांड विद्यमान है। अतः इससे सिद्ध होता है कि वो अपनी परिक्रमा पूर्ण कर चुके हैं। उनके उत्तर को सुन कर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव जी कहते हैं कि आज से सम्पूर्ण ब्रम्हांड में हर पूजा से पहले गणेश जी की पूजा होगी, और तभी से गणेश जी को प्रथम पूजनीय कर दिया गया। इसलिए गणेश जी की पूजा हर पूजा से पहले की जाने लगी।

आज भी स्त्रियां अपने घर में सुख शांति के लिए प्रतिमाह चतुर्थी के दिन “गणेश चतुर्थी” का व्रत करती हैं, और रात्रि में चांद को अर्घ्य देकर व्रत समापन करती हैं।

श्री गणेश जी की आरती – Shri Ganesh Ji Ki Aarti

भगवान गणेश के 108 नाम – Shri Ganesh Namawali