टी-20 वर्ल्ड कप – T20 ICC World Cup 2022

Posted by hindimanthan | Oct 15, 2022
hindimanthan टी-20 वर्ल्ड कप – T20 ICC World Cup 2022

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अब तक का आठवां वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले सात वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें हर बार हमेें एक नया चैंपियन देखने को मिला है। वेस्टइंडीज की टीम एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने यह खिताब दो बार जीता है।

यूँ तो टी-20 का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। पहला टी-20 मैच इंग्लिश कॉउंटीज़ ‘Surrey Lions’ और ‘Warwickshire Bears’ के बीच 2003 में खेला गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। जिसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया गया और पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 17 फ़रवरी 2005 को खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया जिसके फाइनल में इंडिया ने पकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।

अब तक खेले गए वर्ल्ड कप और उनके विजेता:

Edition Year Place Venue Final Between Winner
1 2007 South Africa Wanderers Stadium, Johannesburg India Vs Pakistan India
2 2009 England Lord’s Cricket Ground, London Pakistan Vs Sri Lanka Pakistan
3 2010 West Indies Kensington Oval, Bridgetown England Vs Australia England
4 2012 Sri Lanka R Premadasa Stadium, Colombo West Indies Vs Sri Lanka West Indies
5 2014 Bangladesh Sher-e-Bangla National Cricket Stadium, Dhaka Sri Lanka Vs India Sri Lanka
6 2016 India Eden Gardens, Kolkata West Indies Vs England West Indies
7 2021 UAE & Oman Dubai International Stadium, Dubai Australia Vs New Zealand Australia
8 2022 Australia Melbourne Cricket Ground, Melbourne

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन:

2021 में आयोजित वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया था। और अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा, जिसमें इस बार 16 टीम्स हिस्सा लेंगीं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप्स:

राउंड 1

ग्रुप-A ग्रुप-B
श्री लंका वेस्टइंडीज
नामीबिया स्कॉटलैण्ड
क्वालीफ़ायर 2 क्वालीफ़ायर 1
क्वालीफ़ायर 3 क्वालीफ़ायर 4

राउंड 2

ग्रुप-1 ग्रुप-2
इंग्लैण्ड भारत
ऑस्ट्रेलिया बाँग्लादेश
न्यूज़ीलैण्ड पाकिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप A विनर ग्रुप B विनर
ग्रुप B रनर ग्रुप A रनर

इस बार वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर तक खेला जायेगा जिसमें टोटल 45 मैचेस खेले जायेंगे।